विविध

श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन पर बनी फिल्म “695 द अयोध्या” रिलीज दिन


पांच अगस्त को रिलीज होगी श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन पर बनी फिल्म

श्रीराम जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन पर बनी फिल्म 695 द अयोध्या पांच अगस्त को अयोध्या के अवध मॉल में रिलीज होने जा रही है । फिल्म के नाम में 695 अंक का क्या है अर्थ!आइए जानते हैं इस अंक का मतलब!
6 का तात्पर्य 6 दिसंबर, 1992 यह वह तिथि है जब कारसेवकों ने बाबरी ढांचा का नामों निशान मिटाया था(ढांचा विध्वंस), 9 का मतलब 9 नवंबर, 2019 यह वह तिथि है जब वर्षों से प्रतीक्षित सर्वोच्च न्यायालय का हिन्दुओं के पक्ष में निर्णय आया और 5 का मतलब 5 अगस्त, 2020 (श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का कार्यारम्भ पूजन) से है।फिल्म में हिंदुओं के अपने आराध्य के प्रति समर्पण,संघर्ष,धैर्य को बहुत सुंदर ढंग से दिखाया गया है।
#695theAyodhya #movies #movierelease #5thAugust

Leave a Reply

Your email address will not be published.